मॉक ड्रिल का अर्थ हिंदी में |जानिए मॉक ड्रिल क्या होता हे
हेलो दोस्तों कैसे है आप सब लोग आज का ये आर्टिकल मॉक ड्रिल का अर्थ हिंदी में-Mock drill meaning in hindi and Tamil के बारे में होने वाला हे|तो अगर आप भी मॉकड्रील के बारे में ज्यादा जमकारी लेना चाहते हो इस आर्टिकल को आखिरी तक पूरा पढ़े|
आज हम बताएँगे मॉकड्रिल क्या होता हे, मॉक ड्रिल को हिंदी में क्या कहते है और साथ ये भी जानेंगे की मॉक ड्रिल को तमिल में क्या कहते हे|तो चलिये आज का आर्टिकल करते हे स्टार्ट.
Mock drill meaning in hindi
यहाँ जानेंगे की मॉक ड्रिल क्या होता है और इसे हिंदी में क्या कहते हे|
मॉक ड्रिल क्या है?
सामान्य रूप से मॉक ड्रिल (Mock Drill) एक परीक्षण है जिसका इस्तेमाल आपदा प्रबंधन की योजनाओ की जो प्रभावशीलता हे उसका परिक्षण करने के लिए किया जाता हे| जब एक आपातकालीन स्तिथि आती है यो उस आपात्कालीन स्तिथि के दौरान जो सुरक्षा से सम्बंधित उपाय हे उनको और बड़े बड़े घरों तथा इमारतों को खाली करने के लिए एक सहभागी अभ्यास हे|
Read Also : स्वीट ड्रीम्स का रिप्लाई क्या होगा-Sweet Dreams Ka Reply Kya Hoga
Mock drill meaning in hindi – मॉक ड्रिल का अर्थ हिंदी में
मॉक ड्रिल का अर्थ होता है नकली ड्रिल यानि की जब भी भविष्य में कभी कोई आपदा आये या फिर कोई भी समस्या आये तो उससे बचने के लिए हमारा पहले से ही तैयार रहना, उस आपदा से निपटने के लिए पहले ही ट्रेनिंग लेना अभ्यास करना ताकि जब वह आपदा आये तो उससे पूरी तैयारी के साथ सामना किया जा सके|
उदहारण के लिए देखे तो – जैसे की हमारे भारतीय सैनिकों को बॉर्डर पर भेजने से पहले जो अभ्यास करवाया जाता हे जो ट्रेनिंग दी जाती हे ऐसे ही ट्रेनिंग या फ़िर कहे तो अभ्यास देश में आई किसी भी आपदा से निपटने के लिए किया जाता है उसे मॉक ड्रीलिंग (Mock drilling) कहते हे|
Mock drill meaning in tamil – मॉक ड्रिल का अर्थ तामिल में
मॉक ड्रिल का तमिल में मतलब होता है- போலி துரப்பணம் .
Read Also : मल्टीविटामिन कब लेनी चाहिए -Multivitamin kab leni chahiye|Get full information
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि Mock drill meaning in hindi, मॉक ड्रिल का हिंदी में क्या अर्थ होता है और साथ ही ये भी बताया है कि मॉक ड्रिल का तमिल में क्या अर्थ होता है और साथ ही साथ मॉक ड्रिल के बारे म भी बताया है कि ये क्या होता हे |
देखा जाये तो मॉक ड्रिल एक बहुत बढ़िया तरीका है आने वाली आपदा से निपटने के लिए पहले से ही अभ्यास करने के लिए | इस तरीके से आपदा के समय ज्यादा नुकसान नहीं होता है और उस आपदा से आसानी से निपटा जा सकता हे|
Read Also : टाइफाइड में दूध पीना चाहिए ? – typhoid Mein doodh Peena chahie|Must Read
तो दोस्तों अगर आपको ये इनफार्मेशन ाची लगी है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करे और इस आर्टिकल को लाइक करे अछि रेटिंग दे तथा निचे कमेंट बॉक्स में क्यूमेंट करे और बताये आपको ये इनफार्मेशन कैसी लगी,तो मिलते अगले ऐसे हे महत्वपुर्ण informative आर्टिकल के साथ तब तक के लिए… धन्यवाद् !!!