Direct Post Office Recruitment | पोस्ट ऑफिस में सीधी भर्ती, 40 हजार से ज्यादा पद
नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारे प्लेटफार्म Webfact पर आज हम बात करने वाले हे Direct Post Office Recruitment | पोस्ट ऑफिस में सीधी भर्ती, 40 हजार से ज्यादा पद जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं जीडीएस की यानी कि Post Office Recruitment पोस्ट ऑफिस वाली वैकेंसी की तो यहां पे 40000 पदों पर बिल्कुल सीधी भर्ती हो रही है|
यानी कि ना तो आपको एग्जाम देना पड़ेगा और ना ही कोई इंटरव्यू और इसके बावजूद आपको बिल्कुल पक्की सरकारी नौकरी मिल रही है तो इसलिए आज का यह आर्टिकल एंड तक एकदम ध्यान से पढ़े, इस वैकेंसी की ए टू जड सारी जानकारी मैं आपको देने वाला हूं |
तो चलिए फिर शुरू करते हैं तो दोस्तों जैसा कि मैंने बताया यह वैकेंसी आई है इंडियन Post Office Recruitment यानी कि भारतीय डाक विभाग की तरफ से |
Post Office Recruitment क्वालिफिकेशन
क्वालिफिकेशन की अगर बात करें तो यहां पे कोई भी 10वीं पास जीडीएस बीपीएम और एबीपीएम के लिए अप्लाई कर सकता है |
यह भी पढ़े : Direct Transport Department Recruitment 2024
जीडीएस यानी ग्रामीण डाक सेवक , बीपीएम यानी ब्रांच पोस्टमास्टर और एबीपीएम यानी असिस्टेंट ब्रांच पोस्टमास्टर
Post Office Recruitment सैलरी
सैलरी की अगर बात करें तो सब कुछ मिलाने के बाद यहां य तक कि ओवर टाइम भी आपकी सैलरी हो जाती है 24000 पर मंथ तो सैलरी उतनी ज्यादा नहीं होती लेकिन अच्छी बात यह होती है कि यह आपकी बिल्कुल परमानेंट गवर्नमेंट जॉब होती है आपको कोई निकालेगा नहीं |
Post Office Recruitment एज लिमिट
साथ ही में बात करें एज लिमिट की तो यह भी यहां पे काफी अच्छी दी है अगर फॉर्म भरने की लास्ट डेट को आपकी ऐज 18 से 40 साल के बीच में रहेगी देन आप इस वैकेंसी में अप्लाई कर सकते हो साथ ही साथ एससी एसटी को 5 साल और ओबीसी को 3 साल का मैक्स मैक्सिमम एज में अलग से रिलैक्सेशन भी दिया जाएगा |
यह भी पढ़े : Health Department Recruitment 2024
Post Office Recruitment एप्लीकेशन फीस
यहां पे दोस्तों एप्लीकेशन फीस भी ज्यादा नहीं होती जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस को देने होते हैं मात्र ₹100 बाकी एससी एसटी फिजिकली हैंडीकैप्ड और सभी फीमेल बिल्कुल फ्री में अप्लाई कर सकते हैं |
Post Office Recruitment सिलेक्शन प्रोसेस
तो चलिए फाइनली बात करते हैं Post Office Recruitment में सिलेक्शन प्रोसेस की यहां पे दोस्तों आपका सिलेक्शन होता है मेरिट बेसिस पर यानी कि आपके 10वीं के मार्क्स देखे जाते हैं और उसी के बेसिस पर आपको शॉर्टलिस्ट करा जाता है |
यह भी पढ़े : PNB Bank Recruitment | PNB बैंक में 2500 पदों पर सीधी भर्ती
देन आपको करवाना होता है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और अगर आपके सारे डॉक्यूमेंट सही पाए जाते हैं देन आपको यह गवर्नमेंट जॉब मिल जाती है तो यहां पर बच्चों को दिक्कत इसी में आती है डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन में क्योंकि उन परे सारे डॉक्यूमेंट नहीं होते तो इसलिए आप इसे पहले से रेडी रखना ताकि आपके साथ ऐसा ना हो |
Post Office Recruitment आवेदन कैसे करे
बाकी बात करें कि आप इस वैकेंसी में अप्लाई कब से कर पाओगे तो यहां पे दोस्तों जून से आवेदन शुरू होने के चांसेस हैं हालांकि जैसे ही होंगे मैं सबसे पहले अप्लाई की आर्टिकल बना दूंगा |
बाकी आप इतना ध्यान रख रखना कि Post Office Recruitment में 40000 या इससे भी ज्यादा सीटें यहां पे आने वाली है तो यह आप पे गवर्नमेंट जॉब लेने का काफी बड़ा मौका है इसलिए Platform से जुड़े रहना और कोई भी आर्टिकल मिस मत करना |
Post Office Recruitment जॉब लोकेशन
बाकी यहां पे आपको जॉब लोकेशन की भी कोई दिक्कत नहीं होने वाली क्योंकि यहां पे ऑल इंडिया यानी कि भारत के सभी राज्यों में वैकेंसी आएगी तो आप जहां से अप्लाई करोगे वहीं पे आपकी पोस्टिंग होगी तो काफी बच्चों को पोस्ट ऑफिस की वैकेंसी का इंतजार रहता है इसलिए अपने दोस्तों के साथ भी इस आर्टिकल को शेयर जरूर करना |
Important Link :
Official Website : click here
Notification PDF : Available Soon