Mfi Job

Nifty 50 को दौड़ाने में 5 Shares ने लगा दिया दम | 2024

शेयर बाजार में चुनावी नतीजों से पहले शानदार खरीददारी का माहौल दिख रहा है हालांकि हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार जरूर फ्लैट कारोबार करता हुआ दिखा सेंसेक्स और Nifty 50 मामूली गिरावट के साथ बंद हुए |

लेकिन इस हफ्ते बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली है इस हफ्ते निफ्टी 580 अंक यानी करीब 2.6 % चढ़ गया है वहीं सेंसेक्स 1711 अंक यानी 2.5 % मजबूत हुआ है |

Nifty 50 ka naya record

इसी हफ्ते Nifty 50 ने 23000 अंकों का नया रिकॉर्ड हाई भी बनाया है इस हफ्ते Nifty 50 के सबसे ज्यादा चढ़ने वाले शेयरों में अदानी एंटरप्राइस सबसे ऊपर रहा है अदानी एंटरप्राइस 11.46 % चढ़ा कोल इंडिया 6.5 % सिपला 6 % अडानी पोर्ट्स 6 % और डिवी स्लैप 6.55 % मजबूत हुआ है |

Nifty 50 को दौड़ाने में 5 Shares ने लगा दिया दम

वहीं बात की जाए कि इस हफ्ते निफ्टी को नया हाई लगाने में Nifty 50 में सबसे ज्यादा किन शेयरों का योगदान रहा तो इसमें सबसे ऊपर hdfcfund.com बैंक ने 116 अंकों का योगदान दिया, reliance 1 अंक, एलएनटी ने 45 अंक, फोसिस ने 27 और एक्स बैंक ने 26 अंकों का योगदान दिया यानी यह कहा जा सकता है कि निफ्टी को नए हाई पर पहुंचाने में इस हफ्ते पांच शेयरों की बड़ी भूमिका रही है |

यह भी पढ़े : Share Market में 4 जून को क्या होगा|आया बड़ा संकेत

इन 3 कारणो से बाजार में बढ़ोतरी देखने को मिली

इस हफ्ते बाजार को चढ़ाने में तीन फैक्टर्स की भी बड़ी भूमिका रही

  1. चुनाव में बीजेपी की वापसी का भरोसा बाजार को लगता है कि बीजेपी सरकार में फुल मेजॉरिटी के साथ वापसी कर रही है |
  2. आरबीआई की ओर से केंद्र सरकार को 2 लाख 11000 करोड़ का सरप्लस ट्रांसफर इससे बाजार को कैपेक्स बढ़ाने में और फिस्कल डेफिसिट को कम करने की उम्मीद जगी है |
  3. विदेशी निवेशकों की ओर से वीरवार और शुक्रवार को खरीददारी देखी गई वीरवार को विदेशी निवेशकों ने कैश मार्केट में 4600 करोड़ की खरीददारी की है|

यह भी पढ़े : Share Bazar में Defence Stocks की दहाड़ तेज़, क्या करें निवेशक?|2024

इन्हीं सब वजहों से बाजार में इस हफ्ते अच्छी खरीददारी दिखी हालांकि शुक्रवार को बाजार में थोड़ा ठहराव जरूर दिखा लेकिन तेजी के बाद देखा गया है |

हमेशा कि बाजार में ठहराव आता जरूर है मार्केट की स्वाभाविक प्रक्रिया भी होती है फिलहाल अगला हफ्ता बाजार के लिए काफी अहम है एग्जिट पोल और चुनावी नतीजों से पहले बाजार में उतार चढ़ाव का माहौल दिख सकता है |

एक भी नेगेटिव खबर पर बाजार रिएक्ट कर सकता है हालांकि लंबी अवधि के निवेशकों को इस उतार चढ़ाव से घबराने की जरूरत नहीं है|

Desclaimer : यह खबर हमने आपकी जानकारी के लिए तैयार की है अगर आपको किसी शेयर में खरीददारी करनी है तो हमारी राय है कि एक बार अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह जरूर ले लें |

Related Articles

Adblock Detected

We Are Not Son Of Bill Gates