Share Bazar में Defence Stocks की दहाड़ तेज़, क्या करें निवेशक?|2024
Share Bazar में Defence Stocks की दहाड़ तेज़, क्या करें निवेशक?|2024 में उतार चढ़ाव का दौर जारी है और ऐसे में बाजार का मिजाज पता लगा पाना काफी मुश्किल हो जाता है और इसी के साथ निवेशकों को एक समस्या हो जाती है वह यह कि वह कौन से स्टॉक्स पर दाव लगाए |
Defence Stocks की दहाड़ तेज़, क्या करें निवेशक ?
एक सेक्टर ऐसा है जिसमें गजब की रैली बनती नजर आ रही है और इस सेक्टर की कुछ स्टॉक्स ने तो चीते की छलांग लगाई है ब्रोकरेज फर्म्स का भी इन स्टॉक्स पर भरोसा बढ़ा है और इसलिए टारगेट प्राइस में उन्होंने भी बड़ा बदलाव किया है |
कौन से हैं वो स्टॉक्स जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है
कौन से हैं वो स्टॉक्स जिन्होंने निवेशकों को मालामाल कर दिया है यह सब जानने के लिए आपको यह आर्टिकल शुरू से अंत तक जरूर पढ़ना होगा नमस्कार…!
इस हफ्ते बीडीएल,बीएमएल , मेजगाव डॉक , जीआरएससी ने गजब की तेजी दिखाई है और Defence Stocks की ये स्टॉक्स इस हफ्ते के मिडकैप गिनर्स में शामिल हो गए हैं बीडीएल ने 31% से ज्यादा की तेजी वही मेजगाव डॉक ने 30% ज्यादा की तेजी बीएमएल ने लगभग 30% और जीआरएससी ने भी लगभग 24 % की तेजी दिखाई है |
यह भी पढ़े : Share Market में Bright Com Group स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया कंगाल
वहीं हिंदुस्तान एरोनोट ने भारत इलेक्ट्रॉनिक्स , भारत डायनामिक्स , डटा पैटर्न , कोटन शिपयार्ड और मेजगांव डॉग शिप बिल्डर्स में भी अच्छी खासी तेजी देखने को मिली है एचएल में बीते हफ्ते 22% से ज्यादा की तेजी बीएल में लगभग 14% कोचन शिपयार्ड में लगभग 21% और डाटा पैटर्न में 18 % से ज्यादा की इस हफ्ते हमें तेजी देखने को मिली है |
इंडिविजुअली स्टॉक प बात करें तो एएल ने 4,744 का नया हाई बनाया है और शनिवार को इंट्राडे ट्रेड के दौरान यह 5% तक उछल गया पिछले तीन दिनों में इसमें 13 फी से ज्यादा की तेजी आई है कंपनी ने अच्छे नतीजे भी दायर किए हैं कंपनी का मुनाफा 52 % बढ़ा है |
ब्रोकर्स का क्या मानना है
और ब्रोकर्स का क्या मानना है इस बार उस पर बात कर लेते हैं तो यूबीएस ने स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹ 3600 से बढ़ाकर 5200 कर दिया है और एनालिस्ट का मानना है कि HL के बेहतर Order Book स्केल कम कंपटीशन और निर्यात में ज्यादा वकल्प होता के कारण यह इजाफा देखने को मिल रहा है |
यह भी पढ़े : Small Cap Stocks में हो रही है Investors की खूब कमाई? | Share Market |
यूबीएस के एनालिस्ट ने फाइनेंशियल ईयर 2023-27 में एचएल की ऑर्डर बुक में तीन गुना वृद्धि और मैन्युफैक्चरिंग टॉप लाइन में 25 फीसद का अनुमान लगाया है |
एलरा सिक्योरिटीज की एनालिसिस का क्या मानना है
विमान और हेलीकॉप्टर इंडस्ट्री में अज्ञात निर्यात अफसरों के साथ-साथ स्वदेशी करण की बढ़ती हिस्सेदारी के कारण दोबारा रेटिंग की आवश्यकता है ऐसा एलरा के सिक्योरिटीज के एनालिसिस ने कहा है |
और ब्रोकरेज फर्म को फाइनेंशियल ईयर 2023-26 के दौरान 17 फ की कमाई सीएजीआर और और फाइनेंशियल ईयर 2024-26 के दौरान 24 फी की रिटर्न ऑन इक्विटीज की उम्मीद है |
और इस बीच रक्षा मंत्रालय यानी मिनिस्ट्री ऑफ डिफेंस ने एचएल को सबसे बड़ा टेंडर दिया है टेंडर का आकार 65000 करोड़ का होने का अनुमान है |
यह भी पढ़े : SUZLON Energy को मिला बूस्टर, रॉकेट हुआ एनर्जी कंपनी का share
कोटन शिपयार्ड को बीते हफ्ते एक बड़ा ऑर्डर मिला था और यह ऑर्डर हाइपर सर्विस ऑपरेशन वेसल्स के लिए यूरोपियन क्लाइंट से मिला था और इसके बाद कोचन शिपयार्ड में गजब की तेजी देखने को मिलीय ऑर्डर कंपनी को 500 hazar करोड़ की रेंज प मिला था जिसके बाद कोचन शिपयार्ड उस दिन 12 % तक उछला |
कुल मिलाकर भारत को आत्मनिर्भर बनाने के पहल रक्षा कंपनियों के लिए विकास और विस्तार के बहुत सारे अवसर खोले हैं कोस्टल शिपिंग या इनलैंड वटर वेव स्पेस के साथ-साथ देश में जहाज मरम्मत क्लस्टर विकसित करने पर सरकार का जोर है और जहाज निर्माण कंपनियों के लिए अच्छा संकेत है |
Desclaimer : यही सब कारण है कि डिफेंस सेक्टर दहाड़ रहा है यह खबर हमने आपकी जानकारी के लिए पेश की है भारतीय बाजार में कोई भी निवेश से पहले अपनी सेबी रजिस्टर्ड फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेना ना भूले |