वह देश जिसके द्वारा सैन्य अंतरिक्ष बल स्थापित करने की घोषणा की गई ?
हैलो दोस्तो कैसे है आप सब लोग आज के इस आर्टिकल में हम जानेंगे वह देश जिसके द्वारा सैन्य अंतरिक्ष बल स्थापित करने की घोषणा की गई ? अगर आप भी जानना चाहते हैं कि वह देश कोन सा है जिसके द्वारा ” सैन्य अंतरिक्ष बल ” कि स्थापना कि गई है तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े ।
आज के इस आर्टिकल हम बात करेंगे वह देश जिसके द्वारा सैन्य अंतरिक्ष बल स्थापित करने की घोषणा की गई ? (wah desh jiske dwara senya antrikhya bal sthapit karne ki ghoshna ki gai )साथ – ही – साथ उस देश के बारे में भी कुछ खास बातें जानेंगे । इसके अलावा यह भी जानेंगे की सैन्य अंतरिक्ष बल क्या होता हैं ? अगर आप भी इन सब टॉपिक के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पूरा पड़े । तो चलिए करते हैं आज का आर्टिकल स्टार्ट –
सैन्य अंतरिक्ष बल क्या होता हैं –
सैन्य अंतरिक्ष बल को यदि हम आसान भाषा में समझे तो इसका अर्थ यह होता है कि , अंतरिक्ष से अपने राष्ट्र के ऊपर आने वाली बाधाओं पर नजर रखना । सैन्य अंतरिक्ष बल क्या होता हैं इसे और गेराही से जानते हैं , सैन्य का अर्थ होता है सेना , जो अपने राष्ट्र कि रक्षा करती है । अगर इसे समझा जाए तो इसका अर्थ होता है सेना का अंतरिक्ष में होना ।
सैन्य अंतरिक्ष बल के द्वारा सेना अपने राष्ट्र कि सीमा कि कड़ी निगरानी करती है इसके अलावा सेना अपने दुश्मनी देश की सीमाओं कि हरकत पर भी नजर रखती हैं । सैन्य अंतरिक्ष बल के द्वारा देश के बाहर के साथ साथ देश में होने वाली अवैध गतिविधियों पर भी नजर रख सकती हैं तथा उने रोकने के लिए कार्य करती हैं ।
सैन्य अंतरिक्ष बल के कार्य –
जैसा कि अभी हमने जाना कि सैन्य अंतरिक्ष बल क्या होता हैं , सेना का अंतरिक्ष में होना और जो सेना के कम होते हैं वहीं सैन्य अंतरिक्ष बल के कार्य होते हैं । सैन्य अंतरिक्ष बल बाहरी देसो कि निगरानी करता है , जिससे के वो अपने ऊपर आने वाली आपदा को पहले ही जान ले और उस आपदा से निपटने के लिए तैयार रहे । पड़ोसी देश के खतरे के साथ – साथ सैन्य अंतरिक्ष बल का एक और बड़ा कार्य प्राकृतिक आपदाओं पर निगरानी रखना भी होता हैं ।
आज हर एक देश को किसी न किसी देश से खतरा है । उस देश पर नजर रहने के लिए सैन्य अंतरिक्ष बल एक बहुत अच्छा साधन हैं । इसके अलावा सैन्य अंतरिक्ष बल के द्वारा देश कि शरी सीमाओं पर नजर रखी जा सकती है । और देश के बाहर के साथ – साथ देश के अंदर भी नजर रखी जा सकती हैं। सैन्य अंतरिक्ष बल देश की सुरक्षा के लिए एक महत्व पूर्ण इकाई है । कई सारे देशों ने सैन्य अंतरिक्ष बल को लागू किया हुआ है और कई सारे देशों इसे लागू करने कि तैयारी में हैं ।
वह देश जिसके द्वारा सैन्य अंतरिक्ष बल स्थापित करने की घोषणा की गई ? –
अभी हमने जाना कि सैन्य अंतरिक्ष बल क्या होता हैं इसके अलावा यह भी जाना कि सैन्य अंतरिक्ष बल के कार्य क्या – क्या होता हैं आब हम जानेंगे वह देश जिसके द्वारा सैन्य अंतरिक्ष बल स्थापित करने की घोषणा की गई ? तो वो देश है , ” अमेरिका ” अभी फिलहाल में ही अमेरिका द्वारा यह घोषणा कि गई कई अमेरिका कि रक्षा के लिए अब अमेरिका भी एक सैन्य अंतरिक्ष बल कि स्थापना करेगा । अमेरिका अंतरिक्ष में अपनी बादशाहत कामयाब रखना चाहता है इस लिए भी वह सैन्य अंतरिक्ष बल कि स्थापना पर जोर दे रहा है ।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनल ड्रम द्वारा 2019 में यह घोषणा कि गई थी कि बाहरी देसो से अमरीका कि सुरक्षा के लिया अब अमेरिका भी अपनी सेना में एक और नई सैन्य शक्ति जोड़ेगा जिसका नाम सैन्य अंतरिक्ष बल होगा और वह अंतरिक्ष से अमरीका कि सीमाओं कि देख – रेख करेगी । सैन्य अंतरिक्ष बल को बनाने के लिए ड्रम सरकार द्वारा एक बिल भी लाया गया था , जिसमे सैन्य अंतरिक्ष बल के सारे अधिकार व कार्यों को बताया गया है ।
ड्रम सरकार द्वारा यह एक बहुत बड़ा बिल पारित किया गया था । इस बिल के लिए उन्होंने कई सारी बधाई का भी सामना करना पड़ा पर उन्होंने हार नहीं मानी और और सैन्य अंतरिक्ष बल कि स्थापना के लिए देश को मंजूर कर ही लिया ।
अमेरिका –
अमेरिका एक विकसित देश है । अमेरिका कि उप राषट्रपति डॉनल ड्रम थे । अमेरिका के वर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन हैं । तथा उप – राष्ट्रपति भारत कि रहने वाली कमला हैरिस है । अमेरिका में राष्ट्रपति शासन लागू है इस कारण अमरीका में प्रधामंत्री नहीं है । अमरीका एक शक्ति शाली देश है जिसके पास परमाणु बम जैसे खतरनाक हथियार हैं ।
अमेरिका क्षेत्रफल कि द्रष्टि से तीसरे स्थान पर आता है । अमेरिका का खुल शेत्रफल 9,826,675 कुल ( किमी 2 ) है । अमेरिका कि जनसंख्या 32 करोड़ से अधिक हैं । अमेरिका कि अधिकांश जनसंख्या ईसाई हैं ।
निष्कर्ष –
आज के इस आर्टिकल में हमने बताया है कि सैन्य अंतरिक्ष बल क्या होता हैं , सैन्य अंतरिक्ष बल के कार्य और वह देश जिसके द्वारा सैन्य अंतरिक्ष बल स्थापित करने की घोषणा की गई ? और साथ – साथ अमेरिका के बारे मे कुछ सामान्य जानकारी बताई गई हैं ।
देखा जाए तो आज सैन्य अंतरिक्ष बल कि स्थापना करना हर देश के लिए अनिवार्य हो गया है । आज हर एक देश दूसरे देश से प्रतिस्पर्धा में लगा है । जिसके कारण देशों के पारस्परिक संबंध नस्ट होते जा रहे है , हर देश दूसरे देश को हराना चाहता है । जिस कारण देशों कि सुरक्षा अनिवार्य हो गई है ओर उस दिशा में सैन्य अंतरिक्ष बल एक बहुत अच्छा विकाल है ।
साथ ही हमने अमरीका के बारे में भी कुछ सामान्य जानकारी दी है । हमने अमरीका कि जनसंख्या , अमरीका के से क्षेत्रफल आदि विषयों के बारे में विस्तार से बताया हैं ।
तो दोस्तों अगर आपको ये इनफार्मेशन अच्छी लगी है तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों में शेयर करे और इस आर्टिकल को लाइक करे अछि रेटिंग दे तथा निचे कमेंट बॉक्स में क्यूमेंट करे और बताये आपको ये इनफार्मेशन कैसी लगी,तो मिलते अगले ऐसे हे महत्वपुर्ण informative आर्टिकल के साथ तब तक के लिए