Mfi Job

Damani Portfolio| राधाकिशन दमानी ने टाटा के शेयर में कर दिया खेल!

दिग्गज निवेशक और D-Mart के फाउंडर राधाकिशन दमानी सुपरस्टार इन्वेस्टर है और उनका पोर्टफोलियो और उस पोर्टफोलियो की वैल्यू हमेशा चर्चा में रहती है|

Damani Portfolio| राधाकिशन दमानी ने Tata के शेयर में कर दिया खेल!

बिग बुल राकेश झुनझुनवाला के गुरु राधाकिशन दमानी का पोर्टफोलियो अक्सर चर्चा में रहता है शेयर बाजार इन्वेस्टर्स को हमेशा इस बात की दिलचस्पी होती है कि राधा किशन दमानी और दूसरे बड़े निवेशक ने पोर्टफोलियो में क्या बदलाव किया है|

दरअसल राधाकिशन दमानी ने मार्च महीने में अपने पोर्टफोलियो में काफी बदलाव किया दो कंपनियों के
शेयरों की इतनी बिकवाली की इसमें शेयर होल्डिंग 1 फीसदी के भी नीचे आ गई वहीं एक कंपनी में अपनी हिस्सेदारी 2 फीसदी , उन्होंने बढ़ा ली है|

चलिए जानते हैं इन शेयर्स के बारे में

नमस्कार ! दमानी ने जिन कंपनियों में अपनी हिस्सेदारी घटाई है उनमें से एक तो टाटा ग्रुप की कंपनी है अब कितनी हिस्सेदारी बेची है इसका खुलासा नहीं हो पाया है इसकी वजह यह है कि नियमों के मुताबिक कंपनियों को 1 फीसदी से अधिक होल्डिंग का ही खुलासा करना होता है तो जिनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से नीचे चली गई है उनके बारे में कंपनियों को बताने की जरूरत नहीं होती है|

सबसे पहले बात करते हैं Radhakishan Damani के पोर्टफोलियो में वजन बढ़ाने वाले स्टॉक का दमानी ने मार्च में सिगरेट कंपनी बीएसटी इंडस्ट्रीज की 2 फीसदी हिस्सेदारी और खरीद ली है उनके पास इसके 50,4319 शेयर है जो कंपनी की 32.7 फीसदी हिस्सेदारी के बराबर है पहले उनकी हिस्सेदारी 30.7 फीसदी थी|

शुक्रवार को बीएसटी इंडस्ट्रीज लिमिटेड का शेयर 3768 के लेवल पर क्लोज हुआ 52 हफ्ते का हाई अगर हम देखें तो यह 3 जनवरी 2024 को इसने छुआ था और इस वक्त 432,70 पैसे का लेवल रहा, 52 हफ्ते का लो 3159 है जो इसने 26 अक्टूबर 2023 को छुआ था |

वीएसटी इंडस्ट्रीज ने 5 साल में करीबन 8 फीसदी का रिटर्न दिया है 1 साल में 15 फीसदी 6 महीने में 19 फीसदी वहीं एक महीने में यह करीब 2 फीसदी मजबूत हुआ है | TATA ग्रुप की कंपनी ट्रें स्टार बाजार और ZARA के रिटेल चेन वाली कंपनी है इस साल यह कंपनी 49 फीसदी मजबूत हुई है ऐसे में इस तेजी का फायदा उठाते हुए Damani ने मार्च में ट्रेंड में मुनाफा बुक कर लिया |

दिसंबर 2023 Damani के शेयर होल्डिंग पैटर्न को अगर देखें तो उसके हिसाब से कंपनी में उनकी 155 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब 1 फीसदी के नीचे आ गई है | शुक्रवार को ट्रेंड का शेयर 1.48 फीसदी की बढ़त के साथ 4473.155 पैसे के लेवल पर क्लोज हुआ| 52 हफ्ते का हाई ₹ 68055 पसे है वहीं 52 हफ्ते का लो 144281 पसे है ट्रेंड लिमिटेड के शेयर के रिटर्न्स और उसकी परफॉर्मेंस को एनालाइज करें तो 5 साल में इसने 1120 फीसदी का रिटर्न
दिया है 1 साल में करीब 200 फीसदी 6 महीने में 75 फीसदी वहीं 1 महीने में यह करीब 10 फीसदी मजबूत हुआ है|

दमानी की पेपर्स और पल्प बनाने वाली आंध्र पेपर लिमिटेड में दिसंबर 2023 के आखिर में 1 फीसदी हिस्सेदारी थी जो अब घटकर 1 फीसदी से भी नीचे आ गई है|

शुक्रवार की अगर बात करें तो आंध्र पेपर लिमिटेड का शेयर2.09 फीसदी की बढ़त के साथ ₹11885 पैसे के
लेवल पर क्लोज हुआ इसके 52 हफ्ते का हाई ₹7490 पैसे है जो इसने 11 अक्टूबर 2023 को छुआ था|

आंध्र पेपर लिमिटेड के शेयर के परफॉर्मेंस को एनालाइज करें तो 5 साल में इसने 35 फीसदी का रिटर्न दिया है एक साल में यह करीब 12 फीसदी रिटर्न दे चुका है 6 महीने में 8 फीसदी का इसने हालांकि नेगेटिव रिटर्न दिया है वहीं एक
महीने में फिर से इसने करीब 3 फीसदी की बढ़त हासिल की है|

तो आपको कैसे कसी लगी यह Information हमें कमेंट कर जरूर बताएं साथ ही हम आपको यह बताना चाहते हैं कि इस Article में हमने जो भी जानकारी दी वह एजुकेशनल पर्पस के लिए आपकी जानकारी के लिए बनाई थी|

Desclaimer : WebFact आपको किसी भी कंपनी के शेयर में निवेश करने की सलाह नहीं देता है बेहतर होगा कि आप जब भी निवेश करें तो वित्तीय सलाहकार की राय जरूर ले|

Related Articles

Adblock Detected

We Are Not Son Of Bill Gates