Gold भूल जाओ, अब Silver बनाएगा आपको करोड़पति! | Gold Price | Silver Price | 2024
स्टॉक मार्केट्स में उथल-पुथल मची है गोल्ड और Silver Price पहले ही इतना महंगा हो गया है कि पूछे मत ऐसे में इन्वेस्टर्स के मन में अब यह सवाल जरूर आ रहा होगा कि अब पैसा कहां लगाया जा सकता है तो आपको बता दें कि आपके लिए एक और ऐसा ठिकाना है जो आपको मालामाल कर सकता है ये है चांदी यानी सिल्वर सोने की तर्ज पर ही Silver Price भी लगातार चमक रही है |
यानी महंगी हो रही है हालांकि गोल्ड और सिल्वर में जो हालिया तेजी आई है उसमें गोल्ड ने बाजी मारी है लेकिन अब माना यह जा रहा है कि चांदी भी पीछे नहीं रहने वाली है और इस साल Silver Price रिटर्न देने के मामले में गोल्ड को पीछे छोड़ देगी |
ब्रोकरेज हाउस मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेस ने कहा है कि लंबे वक्त में चांदी सोने को पीछे छोड़ सकती है आंकड़े बताते हैं कि इस साल अब तक गोल्ड ने करीब 13 फीसदी और चांदी ने 11 फीसदी रिटर्न दिया है |
चांदी के मामले में एक चीज हर किसी को चौका रही है वो है इसकी डिमांड ऐसे समझिए कि 2024 में अब तक करीब 150 टन गोल्ड का इंपोर्ट भारत में हुआ है दूसरी तरफ 3000 टन चांदी का इंपोर्ट हुआ है |
यह भी पढ़े : Small Cap Stocks में हो रही है Investors की खूब कमाई? | Share Market |
महंगी धातुओं के इंपोर्ट में एक बड़ा फैक्टर कारगर साबित हो रहा है यह है यूएई के साथ हुई कंप्रिहेंसिव इकोनॉमिक पार्टनरशिप एग्रीमेंट यानी सीपीए डील इसमें इंपोर्ट ड्यूटी में फायदा मिलता है |
खैर इन्वेस्टर्स के दिमाग में एक बात होगी कि आखिर चांदी में तेजी कहां तक जा सकती है तो माना यह जा रहा है कि दुनिया भर में इंडस्ट्रियल डिमांड बढ़ने से Silver Price में मौजूदा स्तर से 15 से 20 फीसदी की तेजी आ सकती है यानी एक साल में चांदी ₹1 लाख प्रति किलोग्राम के लेवल पर जा सकती है |
यह भी पढ़े : Damani Portfolio| राधाकिशन दमानी ने टाटा के शेयर में कर दिया खेल!
Gold Or Silver Price :
मौजूदा वक्त में एमसीएक्स पर सिल्वर के भाव 0.14 फीसदी गिरकर 84,790 पर चल रहे हैं दूसरी ओर गोल्ड करीब 0.76 फीसदी लुड़क करर 72,177 प्रति 10 ग्राम पर चल रहा है |
मोतीलाल ओसवाल के एनालिस्ट्स का मानना है कि गोल्ड इसी ड्यूरेशन में 3 से 5 फीसदी ही चढ़ेगा ब्रोकरेज हाउस ने गोल्ड के लिए ₹75,000 टारगेट तय किया है| भारत में बीते साल ज्वेलरी फैब्रिकेशन में 25 फीसदी की गिरावट आई थी |
लेकिन इस साल के ट्रेंड आंकड़े बता रहे हैं कि भारत में सिल्वर की रिस्टॉकिंग चल रही है और एनालिस्ट्स कह रहे हैं कि दुनिया भर में ज्वेलरी डिमांड के 47 फीसदी के साथ भारत दुनिया का सबसे बड़ा फैब्रिकेटर है भारत की आर्थिक ग्रोथ और मिडिल क्लास का उभार इस साल सिल्वर की कीमतों को ऊपर रख सकता है |
यह तमाम फैक्टर्स बता रहे हैं कि भारत में सिल्वर की डिमांड में तेज इजाफा हो रहा है और इससे सिल्वर में इन्वेस्टमेंट करने वालों की भी बल्ले-बल्ले हो सकती है अगर इस साल Silver Price 15 से 20 फीसदी रिटर्न देती है |
तो यह वाकई इन्वेस्टर्स के लिए खुशी की बात होगी इसकी वजह यह भी है कि मौजूदा वक्त में शेयर बाजार उतार चढ़ाव के दौर से गुजर रहे हैं ऐसे में इन्वेस्टर्स ऐसे ठिकाने तलाश रहे हैं जहां पैसा सुरक्षित रहे और यही वजह है कि गोल्ड और सिल्वर में हाल के वक्त में तेजी देखने को मिली है |
अब अगर एक साल में सिल्वर के भाव मौजूदा 84000 के लेवल से ₹1 लाख के लेवल पर पहुंचते हैं तो चांदी में पैसा लगाने वालों की बल्ले बल्ले ही हो जाएगी |
Web Stories :