Mfi Job

Small Cap Stocks में हो रही है Investors की खूब कमाई? | Share Market |

शेयर मार्केट में पिछले हफ्ते बड़ी गिरावट रही है बीते हफ्ते बाजार में आई गिरावट का असर Small Cap Stocks पर भी देखने को मिला लेकिन इस दौरान कई Small Cap Stocks ऐसे भी रहे जिन्होंने अपने इन्वेस्टर्स को निराश बिल्कुल नहीं किया बल्कि डबल डिजिट का रिटर्न दिया|

आज इस रिपोर्ट में ऐसे ही कुछ स्टॉक्स के बारे में हम बात करने जा रहे हैं|

नमस्कार…!! मार्केट की इस गिरावट के पीछे वैल्युएशन संबंधी चिंताएं लोकसभा चुनाव में वोटिंग का कम प्रतिशत एफआईआई की सेलिंग, तेल की कीमतों में उछाल जैसे कई कारण बताए जा रहे हैं|

इस दौरान बीएससी के मिड और स्मॉल कैप दोनों इंडेक्स में लगभग 4% की गिरावट भी आई जिसका असर Small Cap Stocks पर भी रहा लेकिन इस बीच कई स्मॉल कैप शेयर्स ने बढ़िया रिटर्न दिया चलिए आपको बताते हैं उन स्टॉक्स के बारे में जिन्होंने निवेशकों को डबल डिजिट का रिटर्न दिया है|

पिछले हफ्ते Small Cap Stocks जिन्होंने अच्छा Return दिया

पिछले हफ्ते Small Cap Stocks में कार ट्रेड टेक 24% रिटर्न देकर सबसे आगे रहा इसके बाद ratan india powor 18.46% के साथ, और 20.38% के साथ Jupiter wegains बढ़ोतरी हासिल की, साथ ही sentury enka – 11.30%, dolout olgonet – 14.29%, TVM holding – 0.85% And DP Industries 8.97% के साथ बढ़ोतरी हासिल की |

लेकिन कई स्माल कैप कंपनियों ने पिछले हप्ते डबल डिजिट में नेगेटिव रिटर्न भी दिया है जिसमें sonata software, intelect design, मैंगलोर रिफाइनरी, सूर्या रोशनी, चेन्नई पेट्रोलियम and inox india सबसे ज्यादा नुकसान उठाने वाले स्टॉक्स रहे हैं |

और पढ़े – Damani Portfolio| राधाकिशन दमानी ने टाटा के शेयर में कर दिया खेल!

मिडकैप सेगमेंट में केवल भारत फोज 11.56 फीसदी की बढ़त के साथ डबल डिजिट के रिटर्न की लिस्ट पर काबिज रहा जबकि एंडोरेंस टेक्नोलॉजीज,ट्यूब इन्वेस्टमेंट्स,हनीवेल ऑटो मेशन,सुप्रीम इंडस्ट्रीज और कुछ अन्य स्टॉक्स बढ़त हासिल करने में कामयाब रहे हैं |

वोल्टस टोरेंट पावर,जेएस ड एनर्जी,पीरामल एंटरप्राइजेस,कैनरा बैंक और पावर फाइनेंस सहित मिड कैप सेक्टर की कई कंपनियों में सबसे ज्यादा नुकसान भी हुआ है|

एफएमसीजी प्रमुख एएल 6.3 फीसदी के रिटर्न के साथ सेंसेक्स पैक में चार्ट में सबसे ऊपर रही मार्केट की गिरावट के बीच लार्ज कैप भी बिकवाली से अछूते नहीं रहे लेकिन Kotak Bank, मोटर्स नेसले इंडिया भारतीय airtel’s ने बीते हफ्ते अच्छी बढ़त दिखाई और निवेशकों का विश्वास अपनी तरफ एक बार फिर खींचा |

एनालिस्ट कहते हैं कि चौथी तिमाही की कॉरपोरेट डोमेस्टिक इनकम काफी हद तक उम्मीदों के मुताबिक रही है उसके बावजूद ओवरऑल इनकम में कमी आई है चौथी तिमाही के नतीजों का मौसम अपने आखिरी दौर में है साथ ही निवेशकों के बीच चुनावी अनिश्चिता भी है |

ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि घरेलू बाजार में मौजूदा वोलेट क्या आगे भी जारी रह सकती है |

Desclaimer : यह खबर सिर्फ और सिर्फ आपकी जानकारी के लिए है अगर आपको किसी स्टॉक में निवेश करना है या किसी स्टॉक में अपने पैसे लगाने हैं तो अपने निवेश सलाहकार की राय एक बार जरूर ले ले | और ऐसी न खबरों के लिए जुड़े रहे Webfact के साथ |

Admin

A private job portal is an online platform where companies post job vacancies and individuals search and apply for employment opportunities in the private sector. These portals facilitate the connection between employers and job seekers, offering features such as resume uploading, job alerts, and application tracking for a fee or subscription.

Related Articles

Adblock Detected

We Are Not Son Of Bill Gates