Mfi Job

Share Market में 4 जून को क्या होगा|आया बड़ा संकेत

लोकसभा चुनाव 2024 के बीच Share Market में गुरुवार को शानदार तेजी आई है निफ्टी आज इतिहास बनाते हुए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है |

इंट्राडे के दौरान निफ्टी ने 22806.20 लेवल को टच किया है और 2:30 बजे निफ्टी 358 अंक चढ़कर 22956.65 के लेवल पर पहुंच गया |

Share Market में कितना आया उछाल

बीते तीन कारोबारी दिनों से Share Market में सुस्ती देखने को मिल रही थी हालांकि नाल निशान पर कारोबार कर रहा था लेकिन गुरुवार को यानी आज एक बार फिर बाजार उछाल भरने लगा और धीमी शुरुआत के बाद अचानक एनएससी का निफ्टी बढ़त के साथ 22614 के स्तर पर ओपन हुआ था |

और 2 बजे 22900 के लेवल को पार कर गया बीत कारोबार दिन बुधवार को निफ्टी 22557.80 के लेवल पर क्लोज हुआ था और वही सेंसेक्स की बात करें तो यह आज के दिन के कारोबार के दौरान 74991.08 पर पहुंच गया है |

यह भी पढ़े : Irani Share Market Crash, निवेशकों में हाहाकार! 2024

निफ्टी 50 में सबसे ज्यादा 6 % की तेजी है Adani एंटरप्राइजेस के शेरों में आई है उसके बाद एकस बैंक और एलएनटी के शेयरों में एलएनटी 4 % एक्सस ब बैंक 3 % की तेजी देखी गई इसमें जबकि मिड कैप सेगमेंट में फिर रेलवे स्टॉक्स का जलवा है |

आरवीएनएल के शेयर 8 % की तेजी देखी गई इसमें और इसके साथ ही आईआरएफसी के शेरों में दमदार 7 % की रैली बनी है आज |

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज यानी बीएससी सेंसेक्स और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में जोरदार तेजी आ गई बीएससी का 30 शेरों वाला सेंसेक्स बुधवार को को यह 74253 पर ओपन हुआ फिर अचानक से ये इंडेक्स उछाल भरने लगा और दोपहर 2:30 बजे पर यह 1125 अंक उछलकर 75356 के स्तर पर कारोबार करने लगा |

यह भी पढ़े : Share Market में Bright Com Group स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया कंगाल

बीएससी के टॉप 30 शेयरों में से 27 शेरों में तेजी आई है और एकस बैंक में करीब 4 % की गजब की तेजी हमें देखने को मिली |

लेकिन सवाल यह कि Share Market में तेजी की वजह क्या है तो उस पर बात करेंगे

क्यों आई Share Market में इतनी तेज़ी

Analyst का मानना है कि आरबीआई से रिकॉर्ड 2.11 लाख करोड़ रपए का डिविडेंड सरकार को मिलने से फिस्कल डेफिसिट 0.3 % में की कमी आ सकती है फिस्कल डेफिसिट में अब सरकार के पास दो ऑप्शंस है या फिस्कल डेफिसिट कम करें या कैपिटल एक्सपेंडिचर पर फोकस बढ़ाए |

साथ ही बॉन्ड यील्ड में गिरावट आई है बॉन्ड यील्ड में गिरावट बैंकिंग शेयरों के लिए सकारात्मक है इसके अलावा ब्रोकरेज फर्म बर्थ स्टीन का दावा है कि निफ्टी में शॉर्ट टर्म उछाल आ सकता है ब्रो क्रच के मुताबिक भारत में लोकसभा चुनाव है और क्रच को लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी और मौजूदा एनडीए सरकार आने की भारी संभावना नजर आ रही है |

यह भी पढ़े :

बीजेपी के 300 से लेकर 350 सीट तक आने की अनुमान लगा रहा है यह बन स्टेन और जो बाजार में रैली लाएगी मैक्रो इकोनॉमिक की ग्रोथ के लिए मोदी की वापसी बड़ी वजह होगी सरकार का अगले 100 दिन में का एजेंडा भी Share Market में तेजी की एक वजह बन सकता है और बस्टन ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर मैन्युफैक्चरिंग घ ू साइकिल और कुछ फाइनेंशियल शेयर इस तेजी में अपनी बड़ी भूमिका निभा सकते हैं |

वही कंज्यूमर और आईटी शेरों पर दबाब दिख सकता है ब्रोकरेज के मुताबिक अगले कुछ दिन के लिए स्मॉल और मिड कैप का परफॉर्मेंस लार्ज कैप के मुकाबले बेहतर हो सकता है तो ये कुछ फैक्टर्स थे जिसने बाजार की रैली में आज कंट्रीब्यूट किया और निफ्टी ने रचा इतिहास ऑल टाइम हाई पे |

Related Articles

Adblock Detected

We Are Not Son Of Bill Gates