Mfi Job

Jobs Opportunity| इस सेक्टर में आने वाली है 2 लाख नई नौकरियां, कहीं छूट ना जाए मौका | 2024

कोविड-19 के बाद से जोरदार तरक्की की रफ्तार पकड़ चुके टूरिज्म सेक्टर में अब Jobs की बरसात होने वाली है कोरोना महामारी के दौरान जहां इस सेक्टर ने सबसे ज्यादा छटनी की थी वहीं अब यही क्षेत्र लोगों को सबसे ज्यादा संख्या में रोजगार देने के लिए तैयार है |

Jobs Opportunity 2024

टीम लीज की रिपोर्ट के मुताबिक अगले एक से डेढ़ साल के दौरान होटल रेस्टोरा और टूरिज्म सेक्टर में कुल मिलाकर 2 लाख लोगों को नौकरियां मिलेंगी इनमें से आधी से ज्यादा jobs अकेले होटल सेक्टर में आएंगी |

फिलहाल ज्यादातर हायरिंग उन पोजीशन पर हो रही हैं जो कोविड-19 के दौरान भारी छटनी की वजह से खाली हुई थी इसके अलावा देश में होटल सेक्टर अपनी आक्रामक विस्तार योजनाओं को पूरा करने के लिए भी हजारों की संख्या में हायरिंग कर रहा है |

होटल सेक्टर में सबसे ज्यादा jobs पैदा होने की वजह विस्तार योजनाएं हैं जिसके तहत होटल्स अब ज्यादा कमरे जोड़ रहे हैं |

यह भी पढ़े : Share Market में Bright Com Group स्टॉक ने निवेशकों को कर दिया कंगाल

बिजनेस और वेकेशंस ट्रैवल ने अब देश में होटल रूम्स की डिमांड बढ़ा दी है ऐसे में होटल्स में स्थाई और गिग नौकरियों की भर मार होने वाली है |

किस सेक्टर में बढ़ेगी Jobs

नौकरियों के मौकों में इजाफा होने की एक बड़ी वजह मौजूदा कर्मचारियों की नौकरी छोड़ने की तेज दर भी है आंकड़ों के मुताबिक ज्यादातर छोटे और मध्य स्तर के होटलों में हर महीने 3 से 50% तक कर्मचारी job छोड़ रहे हैं इसके चलते रिप्लेसमेंट हायरिंग भी तेजी से हो रही है |

वैसे होटल इंडस्ट्री को सबसे ज्यादा फायदा घरेलू टूरिज्म से मिला है टीम लीज के अनुमान के मुताबिक भारत में घरेलू पर्यटकों की संख्या अगले एक से दो साल में हर साल 1 करोड़ तक बढ़ सकती है |

यह भी पढ़े : Irani Share Market Crash, निवेशकों में हाहाकार! 2024

अभी संख्या 18 करोड़ से लेकर 20 करोड़ है घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ देश में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भी लगातार तेजी आने का अनुमान है विदेशी पर्यटकों की संख्या 20 फीस बढ़ने का अनुमान है |

फिलहाल देश में सालाना 1 करोड़ विदेशी पर्यटक आते हैं जो अगले पाच से 6 साल में तीन गुना बढ़ने का अनुमान है जाहिर है कि इस बढ़ोतरी का सबसे ज्यादा फायदा होटल उद्योग को ही मिलेगा ऐसे में यहां पर सेल्स मार्केटिंग डिजिटल मार्केटिंग तकनीकी स्टाफ एचआर समेत कई सेगमेंट में प्रोफेशनल्स की डिमांड बढ़ने वाली है |

यह भी पढ़े : Share Bazar में Defence Stocks की दहाड़ तेज़, क्या करें निवेशक?|2024

रेटिंग फर्म आईसीआर की हालिया रिपोर्ट में भी दावा किया गया था कि होटल उद्योग 2024-25 में 7 से 9 फीसद की रेवेन्यू ग्रोथ दर्ज करने की संभावना है |

Related Articles

Adblock Detected

We Are Not Son Of Bill Gates