Mfi Job

Punjab National Bank ने ये क्या किया, अब आपके Bank Account का क्या होगा? | PNB | Banks |2024

अगर Punjab National Bank में आपका सेविंग्स अकाउंट है तो एक बार उसका स्टेटस जरूर चेक कर लें क्योंकि अगर वो अकाउंट इन एक्टिव हुआ तो आप बड़ी मुश्किल में पड़ सकते हैं|

हम ऐसा आपको आगाह करने के लिए कह रहे हैं कि एक बार जांच ले कि आपका अकाउंट सेफ है या नहीं कहीं वह एक महीने बाद बंद तो नहीं हो जाएगा पीएनबी से जुड़ी एक ऐसी खबर आई है जो बैंक के करोड़ों ग्राहकों के लिए एक चेतावनी की तरह है अगर पीएनबी बैंक में आपका सेविंग्स अकाउंट है तो पहले उसका स्टेटस जरूर चेक कर ले पीएनबी एस सभी अकाउंट्स को एक महीने में बंद करने वाला है, जिनमें पिछले 3 साल में कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ यानी वह इन एक्टिव अकाउंट्स हैं|

Punjab National Bank ने ये क्या किया

Punjab National Bank का कहना है कि अकाउंट होल्डर्स के उन अकाउंट्स को एक जून से बंद कर दिया जाएगा जिनमें पिछले 3 साल से कोई ट्रांजैक्शन नहीं किया गया होगा साथ ही जिन अकाउंट्स का बैलेंस पिछले ती साल से जीरो पर बना होगा Punjab National Bank ने कहा कि अगर आप अपना अकाउंट चालू रखना चाहते हैं तो 31 मई तक आपको केवाईसी की प्रक्रिया पूरी करनी होगी|

Read More Small Cap Stocks में हो रही है Investors की खूब कमाई? | Share Market |

इस तारीख के बाद अकाउंट होल्डर्स को आगे का कोई नोटिस नहीं दिया जाएगा हालांकि बैंक ने बताया है कि कुछ खातों को इस मामले में छूट दी गई है यानी कुछ ऐसे अकाउंट्स भी हैं जो बंद नहीं होंगे इनमें लॉकर या फिर डीमेट अकाउंट शामिल है साथ ही 25 साल से कम उम्र के ग्राहकों और सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए खुले अकाउंट्स को भी बंद नहीं किया जाएगा |

अगर किसी अकाउंट को कोर्ट इनकम टैक्स या फिर दूसरे गवर्नमेंट इंस्टिट्यूशन के आदेश पर फ्रीज किया गया है तो उसे भी बंद नहीं किया जा सकता चलिए अब थोड़ी बात कर लेते हैं कि आखिर इन एक्टिव अकाउंट्स क्या होते हैं आजकल हर किसी का किसी ना किसी बैंक में अकाउंट तो होता ही है |

कुछ लोगों का तो एक साथ कई बैंक्स में अकाउंट होता है खास तौर से प्राइवेट नौकरी करने वालों के साथ यह बहुत आम बात है कि जब वे किसी नई जगह पर जवाइन करते हैं तो नए बैंक में अकाउंट खुलवा लेते हैं इस तरह से धीरे-धीरे अकाउंट तो कई हो जाते लेकिन हम सभी अकाउंट्स का इस्तेमाल नहीं कर पाते तो जब लगातार 12 महीनों तक किसी अकाउंट से लेनदेन नहीं किया जाता तो उसे निष्क्रिय खाता यानी इन एक्टिव अकाउंट मान लिया जाता है |

Read More Damani Portfolio| राधाकिशन दमानी ने टाटा के शेयर में कर दिया खेल!

और अगर इसी अकाउंट को 24 महीने तक ऑपरेट नहीं किया जाए तो यह डॉर्मेंट अकाउंट बन जाता है Punjab National Bank का कहना है कि वह इन एक्टिव अकाउंट्स को बंद करने का फैसला सिक्योरिटी रीजंस की वजह से ले रहा है क्योंकि कई बार कई इन एक्टिव अकाउंट्स का गलत इस्तेमाल भी किया जाता है इसे बाद में फ्रॉड या फिर मनी लरिंग जैसे गैर कानूनी कामों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है ऐसे में इन्हें बंद करने का फैसला किया गया है |

Punjab National Bank Ka Khata Re-Open Kese Karaye

लेकिन आपको इस खबर को सुनकर परेशान होने की जरूरत बिल्कुल नहीं है अपना सेविंग्स अकाउंट बंद होने को लेकर आपको सिर्फ सतर्क होने की जरूरत है परेशान होने की नहीं अगर आपको 1 जून के बाद पता चलता है कि आपका अकाउंट इन एक्टिविटी की वजह से बंद कर दिया गया है तो भी आप उसे दोबारा एक्टिव कर सकते हैं इसके लिए आपको Punjab National Bank की नजदीकी ब्रांच में जाना होगा और वहां केवाईसी के लिए कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जमा करवाने होंगे बस फिर आपका अकाउंट एक बार फिर ऑपरेशनल हो जाएगा |

Related Articles

Adblock Detected

We Are Not Son Of Bill Gates