Suzlon Energy पर आया बड़ा अपडेट अब उड़ेगा शेयर | 2024
भारत के सबसे बड़े रिन्यूएबल एनर्जी सॉल्यूशंस उपलब्ध कराने वाली कंपनी Suzlon Energy के शेयर्स ने आज यानी बुधवार को फराटा भरा आज के सत्र में सुजलॉन में 5 % का अपर सर्किट लगा |
क्या रही वजह आगे स्टॉक में क्या चाल बनती नजर आ सकती है और विदेशी संस्थागत यानी फॉरेन इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स इस स्टॉक को लेकर क्या रुख अपना रहे हैं जानेंगे इन्हीं सारे सवालों के जवाब इस आर्टिकल में
क्या रही Suzlon Energy के प्राइस के बढ़ने की वजह
एक खबर और कंपनी का शेयर सेकंड्स में 4 % उछल गया मंगलवार को Suzlon Energy का शेयर rs 44.5 पर क्लोज हुआ था इसके मुकाबले बुधवार को कंपनी के शेयर rs 44.50 पर खुले इसके बाद शेयर अपर सर्किट यानी rs 46.25 के भाव पर पहुंच गया |
यह भी पढ़े : SUZLON Energy को मिला बूस्टर, रॉकेट हुआ एनर्जी कंपनी का share
दरअसल खबर यह थी कि कंपनी को जुपर ग्रीन एनर्जी से 402 मेगावाट का ऑर्डर मिला है यह ऑर्डर 204 मेगावाट का विंड एनर्जी प्रोजेक्ट्स डेवलप करने के लिए मिला है कंपनी ने जानकारी एक्सचेंजर्स को दी और इसके बाद शेरो में अच्छी खरीदारी दिखी |
Suzlon Energy राजस्थान के फतेहगढ़ में हाइब्रिड लेटिस ट्यूबलर और 3 मेगावाट की रेटेड क्षमता के साथ कुल 134 विन टरबाइन जनरेटर लगाएगा |
Suzlon Energy एफआईआई का भी पसंदीदा शेयर है और विदेशी संस्थागत निवेशक जमकर शेयर खरीद रहे हैं आ बताते हैं कि एफ आईस की हिस्सेदारी मार्च 2023 में 7.64 % थी इसके बाद जून 2023 में यह बढ़कर 7.79 % हो गई सितंबर 2023 में यह बढ़कर 10.8 % हो गई दिसंबर 2023 में यह बढ़कर 17.83 % हो गई |
यह भी पढ़े : Share Bazar में Defence Stocks की दहाड़ तेज़, क्या करें निवेशक?|2024
इसके बाद बीती तिमाही यानी मार्च 2024 में यह बढ़कर 19.57 % हो गई इसका मतलब यह है कि एआई का भरोसा Suzlon Energy से कम नहीं हुआ है बल्कि लगातार बढ़ता ही चला जा रहा है वहीं बीते तीन तिमाहियों से प्रमोटर्स की हिस्सेदारी में में कोई बदलाव नहीं हुआ है यह 13.2 % पर स्थिर है
क्या रहा Suzlon Energy का पिछला परफॉरमेंस
Suzlon Energy की परफॉर्मेंस की बात कर लेते हैं तो 1 महीने में 12.61% gain he, ek sal me इसने 397 लगभग 400 % का बेहतरीन रिटर्न अपने निवेशकों को दिया है और एक मल्टीबैगर साबित हुआ है |
Disclaimer : यह खबर हमने आपकी जानकारी के लिए पेश की है भारतीय बाजार में कोई भी निवेश से पहले अपने फाइनेंशियल एडवाइजर की सलाह लेना ना भूले |